Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 13:48
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने कहा है मीडिया ने गौतमबुद्धनगर में मस्जिद की दीवार गिरवाने के आरोप में निलम्बित की गयी आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल को ‘दुर्गाजी’ बना दिया, वरना प्रबन्ध निदेशक स्तर से लेकर मुख्य अभियंता तक के अधिकारी मुअत्तल होते हैं लेकिन कहीं एक लाइन भी नहीं छपती।